,
how far have
you come from,
how far you
intend to go,
are you
taking a rest,
or that's
it, this is your nest,
तुम दूर
दूर
की
दुनिया
में ,
सैर करके
आये
हो ,
कुछ देखा
भी
है,
या
युहीं
चले
आये
हो ,
कहते है वहां
चाँद
रात
को
आता
है ,
लोगों को कहानिया
सुनाता
है ,
सूरज थक हार
के , जल
जलाके ,
पानी में
डुबकी
लगाता
है ,
फिर सुबह
सुबह
तैयार
होके
आसमान
में
चला
जाता
है ,
दिनभर सब अपनी
ही
धुन
में
चलते है ,
आँखों से आँखें
भी
नहीं
मिलाते
है ,
फिर जब ज़रुरत
पड़ती
है
तो
अपने
से
छोटे
को
खा
जाते
है ,
अजीब अजीब
दानव
है ,
अजीब अजीब
उनके
ठिकाने है ,
रहस्यों के न
जाने
कितने
ही
खजाने है ,
क्या ये सच
है
जो
तुम्हारी
तरह
यहाँ
चलके
आया
है ,
या ये भी
पुरानी कहनियों
का
किस्सा
है ,
जो उस पार
से
इस
पार
तैरके आया
है,
how far have
you come from,
how far you
intent to go,
are you
taking a rest,
or that's
it, this is your nest,
No comments:
Post a Comment