Tuesday, 20 December 2016

let heart concentrate

मन रे,
मेरे मन की न करो
लगने दो जिया मेरा कहीं तो,
युहीं रह जाएंगे नहीं तो,
दूर से देखते चाँद को,


मिर्ज़ा आएंगे कभी तो,
होकर हुनर पर फ़िदा मेरे वो,
नादिर से लेके कोहिनूर को,


मन रे,
साँसों में ऐसी आसें न भरो,
मन रे,
मेरे मन की न करो,
लगने दो जिया मेरा कहीं तो,

No comments:

Post a Comment