Monday, 26 March 2012
Friday, 16 March 2012
Transform me into a magical soul...
Transform me into a magical soul,
O’ lord
O please god!
Transform me into a magical soul,
So that I can hit these ghouls,
Who are shortening my role,
Makin earth for me a rabbits’ hole,
O’ lord!
O please! God!
Transform me into a magical soul!
Make me shine without a halo at the back of my head,
Make me Fly without wings,
Come in mine arms
And make me gladly mad,
O’ god
O please lord
Transform me into magical soul,
Friday, 9 March 2012
चश्मा
जब भी मैं चश्मा उतार देखता हूँ,
धुंधला-धुंधला सा सब दिखता है,
घिलमिल-घिलमिल,
ओझल-ओझल,
एक दूजे से मिला-मिला,
धरा ताल,
तार-तार,
जैसे मोतियों का बिखरा हार,
जुदा-जुदा, फिर भी,
मोती-मोती बातें करता,
संग चलता,
एक मुस्कान साथ भरता,
एक हो जैसे सब,
शख्श-शख्श,
गाड़ियां सड़क पे दौड़ती हुई,
आसमान में पतंगे उडती हुई,
और वो हवाई जहाज, कहीं जाता हुआ,
दूर की वो ईमारत, पास का ये बंगला,
ऊँचा सा पेड़, छोटा सा वो, पौधे का गमला,
एक जैसी, एक सी दुनिया, एक ही दुनिया,
फिर मैं चश्मा पहन लेता हूँ,
हज़ारों दुनिया देखता हूँ,
अपनी दुनिया में आ जाता हूँ,
धुंधला-धुंधला सा सब दिखता है,
घिलमिल-घिलमिल,
ओझल-ओझल,
एक दूजे से मिला-मिला,
धरा ताल,
तार-तार,
जैसे मोतियों का बिखरा हार,
जुदा-जुदा, फिर भी,
मोती-मोती बातें करता,
संग चलता,
एक मुस्कान साथ भरता,
एक हो जैसे सब,
शख्श-शख्श,
गाड़ियां सड़क पे दौड़ती हुई,
आसमान में पतंगे उडती हुई,
और वो हवाई जहाज, कहीं जाता हुआ,
दूर की वो ईमारत, पास का ये बंगला,
ऊँचा सा पेड़, छोटा सा वो, पौधे का गमला,
एक जैसी, एक सी दुनिया, एक ही दुनिया,
फिर मैं चश्मा पहन लेता हूँ,
हज़ारों दुनिया देखता हूँ,
अपनी दुनिया में आ जाता हूँ,
Subscribe to:
Posts (Atom)